टिहरी। यूकेएसएसएससी पेपर लीक एवं सहकारी बैंक भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर आज कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इससे पूर्व कांग्रेसी कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि विगत लंबे समय से उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी की परीक्षाओं में पेपर लीक करवा कर भारी धनराशि लेकर अभ्यर्थियों को नौकरी दिलवाई गई है। इस प्रकरण में राजनेताओं व अधिकारियों के फोटो सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़े के आरोपी हाकम सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। जिससे निष्पक्ष जांच होना सम्भव नहीं है। साथ ही विगत दिनों उत्तराखंड में सहकारिता विभाग के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती में भी भ्रष्टाचार के समाचार सोशल मीडिया एवं मीडिया में छपते रहे हैं। जिसमें सत्ता पक्ष के जिम्मेदार लोगों का संरक्षण प्राप्त होता प्रतीत हो रहा है। इन सभी प्रकरणों की जांच सीबीआई से करवाई जाए। कहा गया कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए और कांग्रेस ऐसे लोगों के खिलाफ हमेशा लड़ने के लिए तैयार है।