देहरादून। चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है और श्रृद्धालु आस्था के साथ लगातार यात्रा पर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। बीते 3 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो गयी। अब कल सुबह केदारनाथ धाम के कपाट खोले जायेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने को लेकर श्रृद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं आज बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली केदारपुरी पहुंचेगी। बुधवार को डोली रात्रि प्रवास के लिए फाटा से अपने तीसरे पड़ाव गौरीकुंड पहुंची।विभिन्न पड़ावों पर भक्तों द्वारा फूल व अक्षत से डोली का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मराठा रेजीमेंट के बैंड की मधुर लहरियों के बीच बाबा के जयघोष से वातावरण शिवमय हो गया। डोली दो मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारपुरी के लिए रवाना हुई थी। मंगलवार को डोली ने फाटा में रात्रि प्रवास किया। बुधवार सुबह आठ बजे मुख्य पुजारी टी. गंगाधर लिंग ने पंचमुखी डोली की विशेष पूजा-अर्चना कर बाबा को भोग लगाया और फिर डोली गौरीकुंड के लिए रवाना हुई। बड़ासू, सेरसी, रामपुर, सीतापुर व सोनप्रयाग होते हुए देर शाम डोली गौरीकुंड पहुंची। आज डोली केदापुरी पहुंचेगी और कल छह मई को सुबह 6ः25 बजे विधि-विधान पूर्वक धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।
बलवंत रावत
संपादक