टिहरीः चोरी की बढ़ती घटनाओं पर चढ़ा जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का पारा! जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन, फेरी लगाने वालों के सत्यापन की मांग भी उठाई

Spread the love

टिहरी। गांवों में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं पर रोष जताते हुए जनप्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान नरेन्द्रनगर विधानसभा के धारअकरिया पट्टी के गांवों में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने और बेखौफ चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गयी। इससे पहले नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष मीना खाती के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण एकत्रित हुए। उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक चाका भजन सिंह कैंतुरा के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि गजा कस्बे के निकटवर्ती गांवों में बीते कई दिनों से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीण और क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व गजा तहसील के बिमाणगांव में घंटकर्ण मंदिर, ग्राम भाली और पाली के तीन मंदिरों तथा तीन घरों के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना अंजाम दिया है।कुछ दिन पूर्व खांड गांव में भी हुई चोरी की घटना होने पर ग्रामीणों ने कोटेश्वर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन चोरों को नहीं पकड़ा गया है। उन्होंने राजस्व तथा पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने तथा चोरों को जल्द पकड़ने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी लगाने वालों लोगों के सत्यापन की भी मांग की है। इस दौरान भगवान सिंह चौहान, सुरेन्द्र सिंह नेगी, मान सिंह चौहान, सोनी देवी, सुरेन्द्र सिंह, विनोद चौहान, गजेन्द्र सिंह खाती आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!