उत्तराखण्डः उत्तरकाशी के डोकरानी में बामक ग्लेशियर पर हुआ हिमस्खलन, निम के 28 प्रशिक्षार्थी फंसे! दो की मौत, सीएम ने रक्षामंत्री से मांगी मदद

Spread the love

देहरादून। उत्तरकाशी जिले में डोकरानी बामक ग्लेशियर में आज हिमस्खलन हो गया। हिमस्खलन के चलते नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के 28 प्रशिक्षार्थियों के फंसे होने की सूचना है। इस दौरान दो प्रशिक्षार्थियों की मौत की खबर भी सामने आ रही है। उधर हिमस्खलन में फंसे लोगों को निकालने के लिए निम की तरफ से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान आठ लोगों को वहां से निकाला गया है। 21 लोग अभी भी वहां फंसे हैं। डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल बताया कि एयरफोर्स से शासन ने संपर्क किया है। तीन हेलीकॉप्टर पूरे क्षेत्र की रेकी करेंगे। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि सहस्त्रधारा हेलीपैड से एसडीआरएफ की पांच टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। तीन टीमों को रिजर्व में रखा गया है। जरूरत पड़ने पर इन टीमों को भी रवाना किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट पर जानकारी दी कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस मामले में बात की है। उन्होंने लिखा कि रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने के लिए अनुरोध किया गया है, जिसको लेकर उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है। 


Spread the love
error: Content is protected !!