टिहरीः चार नवंबर को शुरू होगा तीन दिवसीय नैनबाग शरदोत्सव! सांस्कृतिक विकास समिति ने बैठक कर बनाई रणनीति, खेल प्रतियोगिताओं का होगा आगाज

Spread the love

टिहरी। आज यहां राजकीय इंटर कॉलेज सरदार सिंह में सांस्कृतिक विकास समिति नैनबाग ने बैठक का आयोजन कर शरदोत्सव खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान नैनबाग की समस्याओं पर भी मंथन किया गया। नैनबाग सांस्कृति समिति के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र रावत ने बताया कि आगामी चार नवंबर को तीन दिवसीय नैनबाग शरदोत्सव के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाऐगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से बीते दो वर्षों में शरदोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया। इस वर्ष कार्यक्रम को भव्य बनने का प्रयास किया जाऐगा। सदस्यों ने समिति के पूर्व संयोजक स्व. सरदार हरदेव कांबोज को श्रद्धांजलि भी दी। बैठक में समिति संयोजक दिनेश कैंतुरा, व्यापार मंडलध्यक्ष दिनेश तोमर, अनिल कैंतूरा, प्रधान खैराड़ गुलशन कवि, अनिल बिजलवाण,प्रवीण चौहान, शरण सिंह पंवार, श्याम सिंह चौहान, गीताराम बिजलवान, दीवान रावत, देशपा पंवार , बिरेश कवि, बचन सिंह रावत ,गंभीर सिंह रावत, रणवीर रावत, अजित कंबोज, संदीप चौहान आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!