उत्तराखण्डः मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट! कल से शुरू होगा झमाझम बारिश का दौर, कुमाऊं मण्डल में भारी बारिश की आशंका

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 7 अक्टूबर को प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। कुमाऊं मंडल में ज्यादा बारिश होने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक पांच अक्तूबर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं छह को कुमाऊं के लिए ऑरेंज और गढ़वाल के लिए येलो अलर्ट है। सात अक्तूबर को कुमाऊं के सभी एवं गढ़वाल के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन को सूचना भेज दी गई है। सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। देहरादून में 34 डिग्री पारे से गर्मी सोमवार को दून समेत कई जगहों पर दिनभर तेज धूप खिली रही। इससे अधिकतम पारा 34 डिग्री पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम पारा 21.5 डिग्री रहा। रात को आसमान में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर हल्की बूंदे भी पड़ीं।


Spread the love
error: Content is protected !!