टिहरीः भोजन माताओं ने फिर उठाई समस्याओं के निस्तारण की मांग! मानदेय पांच हजार रुपए करने की गुहार, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Spread the love

टिहरी। उत्तराखण्ड भोजन माता कामगार यूनियन की टिहरी शाखा ने आज एक बार फिर लंबित समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई। इस दौरान यूनियन की अध्यक्ष लक्ष्मी पंवार, जगदंबी बड़ोनी और ममता महर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि भोजन माताओं की समस्याओं का निस्तारण सरकार जल्द कर मानदेय बढ़ाए। समस्याओं का समाधान न होने का असर भोजन माताओं की रोजी-रोटी पर पड़ा रहा है। भोजनमाता की जिला सचिव मंजू नेगी ने कहा कि बीते वर्ष प्रदेश सरकार ने भोजनमाताओं का मानदेय पांच हजार रुपये करने की घोषणा की थी लेकिन एक वर्ष बाद भी उनका मानदेय नहीं बढ़ पाया। कहा विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने के कारण लगातार भोजनमाताओं को हटाया जा रहा है और उन्हें किसी प्रकार का प्रतिकर भी नहीं दिया जा रहा है। कहा आगामी दिनों में भोजन माता मांगों को लेकर संघर्ष तेज करेंगी।


Spread the love
error: Content is protected !!