टिहरी। यहां मरोड़ा गांव स्थित एक बंद पड़े घर में मंगलवार देर रात चोरों ने धावा बोलते हुए नगदी और चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। हांलाकि बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गयी है। उधर चोरी की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। देवप्रयाग से 12 किलोमीटर दूर स्थित मरोड़ा गांव में गब्बर सिंह पुत्र जमन सिंह के घर का चोरों ने ताला तोड़कर 50 हजार की नगदी उड़ा डाली। गांव में ही मकान सिंह के घर से चोरों ने पांच हजार और चांदी के गहने भी चोर लिए। पूर्व प्रधान कमल सिंह ने बताया कि गब्बर सिंह गांव में मकान बन रहे थे, उनके द्वारा द्वारा मजदूरों के भुगतान हेतु 50 हजार रुपये घर में रखे गए थे। कई दिनों से नए घर का निर्माण का कार्य बंद हो रखा है। चोरों ने ताले तोड़कर नगदी पर हाथ साफ कर लिया। बताया कि दोनों परिवार वर्तमान समय में दिल्ली गए हुए थे।
बलवंत रावत
संपादक