टिहरी पुलिस ने नशाखोरों और अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की कार्यवाही।

Spread the love

टिहरी पुलिस ने नशाखोरों और अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध की कार्यवाही।

एक वर्ष में अवैध शराब के 147 अभियोगों में 155 अभियुक्तों तथा एनडीपीएस के तहत 43 अभियोगों में 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल लगभग ₹ 94,00,000/-(94 लाख) के मादक पदार्थों को किया जब्त।
टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट, के निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है।

एक नजर :

टिहरी पुलिस द्वारा विगत 01 वर्ष (दिसम्बर 2020 से अभी तक अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध की गई कार्रवाई का विवरण

➡️ कुल पंजीकृत अभियोगः-190
➡️ कुल गिरफ्तारीः- 205 अभियुक्त

बरामदगीः-
➡️ अवैध अंग्रेजी शराबः- (516 पेटी) 6192 बोतल- (अनुमानित कीमत-45,00,000/-)
➡️ 15 बोतल देशी शराब- (अनुमानित कीमत-1500)
➡️ 259 लीटर कच्ची शराब- (अनुमानित कीमत-26,000/-)
➡️ 29 पेटी (679 केन) बीयर- (अनुमानित कीमत- 68000/-)
➡️ 161 ग्राम स्मैकः-(अनुमानित कीमत- 17,00,000/-)
➡️ 21 किग्रा चरसः-(अनुमानित कीमत-21,00,000/-)
➡️ 47 किग्रा डोडा पोस्त – (अनुमानित कीमत- 10,00,000)

टिहरी पुलिस द्वारा विगत 1 वर्ष में 190 अभियोग पंजीकृत करते हुए 205 अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित 94 लाख के मादक पदार्थों को जब किया गया है।

अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की रोकथाम एवं जनपद टिहरी गढ़वाल को नशा-मुक्त किये जाने हेतु टिहरी पुलिस का अभियान भविष्य मे भी लगातार जारी रहेगा।


Spread the love
error: Content is protected !!