देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश से आई आपदा में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, शनिवार को देहरादून के मालदेवता में बादल फटने की घटना के बाद दो लापता दंपती के शव आज बरामद कर लिए गए हैं। इसी के साथ मृतकों की संख्या पांच हो गई है। वहीं अभी भी 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। मालदेवता क्षेत्र में आई आपदा में लापता ग्वाड़ सकलाना गांव के दंपती राजेन्द्र राणा व उनकी पत्नी अनिता राणा के शव रविवार को बरामद किए गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड के तीन जिलों पौड़ी, टिहरी और देहरादून में शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक हुई बारिश जानलेवा साबित हुई। तीनों जिलों में बादल फटने से नदी व बरसाती नालों के उफान और मलबे की चपेट में आकर दंपती समेत पांच की मौत हो गई है। जबकि 12 लोग लापता हैं। 13 लोगों को चोटें भी आई हैं। देहरादून में रायपुर थानों को जोड़ने वाला एक मोटर पुल टूट गया है।
बलवंत रावत
संपादक