टिहरी। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण एवं विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्तियों को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुतला भी दहन किया गया। इससे पहले केन्द्रीय विवि के एसआरटी परिसर के मुख्य गेट पर अभाविप कार्यकर्ता एकत्रित हुए और नारेबाजी के बीच भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहीदों के सपनों के उत्तराखंड को भ्रष्टाचारियों ने खोखला कर दिया है। उत्तराखंड का युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं और भ्रष्टाचारी अपने हित साध रहे हैं। कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों को चिन्हित कर सबके सामने लाना चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस दौरान प्रवीण असवाल, अमन सजवाण, सचिन सिंह, प्रमेश जोशी, दीपक गुनसोला, गौतम मखलोगा, अमन सुयाल, अंकित रमोला, पंकज असवाल, पीयूष कुमांई, सूरज कोठारी, कृष्ण नेगी, ईशा कोठारी आदि मौजूद रहे।
बलवंत रावत
संपादक