देहरादून। उत्तराखण्ड यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में अब आरोपियों की संपत्तियों की जांच शुरू हो गयी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए एसटीएफ की कई टीमें अलग-अलग शहरों में पहुंची है और बहुत जल्द कुछ लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी की जायेगी। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद आरोपियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई का रोडमैप तैयार किया जा चुका है। वर्तमान में चल रही जांच में कई लोगों की अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है। कुछ की जानकारी ईडी के साथ साझा की जा चुकी है। अब नई संपत्तियों की पड़ताल के लिए टीमों को उत्तरकाशी, रामनगर, धामपुर और लखनऊ भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई के बाद ही संपत्तियों को जब्त किया जा सकता है। ऐसे में कुछ लोगों के खिलाफ शुरुआती दौर में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की तैयारी है। इसके साथ ही आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन के मालिक राजेश चौहान, केंद्रपाल और अन्य कई आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जा सकता है। इसके बाद बड़ा खुलासा किया जाएगा।
बलवंत रावत
संपादक