टिहरी। जनपद के चंबा ब्लॉक के ग्राम माणदा मख्लोगी में एक मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग धधक गई। देखेते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खासा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड द्वारा बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। मकान मालकिन गैणी देवी पत्नी प्रेम सिंह ने बताया कि आग लगने से उनके घर का बहुत सारा सामान जलकर राख हो गया। आज सूचना पर जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और अग्निकाण्ड प्रभावित का हाल जाना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर शिवानी बिष्ट ने प्रशासन से प्रभावित परिवार की आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
बलवंत रावत
संपादक