प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने गाज़ना पट्टी पांडव लीला कार्यक्रम में की शिरकत ग्रामीणों में दिए प्रस्ताव

Spread the love

टिहरी

प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने गंगाेञी विधानसभा क्षेञ के पट्टी गाजणा के भैंत गांव मे चल रही पांडव लीला मे सिरकत की उन्हाेने कहा कि पाैराणिक सांस्कृतिक धराेहराें का संरक्षण एंव संर्वधन जरूरी है भैंत गांव के नागराजा मंदिर प्रांगण के समीप चल रही पांडव लीला मे बताैर मुख्य अतिथि प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने कहा कि पांडव लीला , रामलीला ,कृष्ण लीला सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हमारी भारतीय संस्कृति एंव परंपराआें के अभिन्न अंग है जिनका संरक्षण एंव संवर्धन जरूरी है उन्हाेने कहा कि गाजणा क्षेञ प्रतपनगर क्षेञ से सटा हुआ है जिसके लिए गाजणा के हुल्डयाण से प्रतापनगर के बनकुंडाली तक सडक का निर्माण हाेना जरूरी है कहा कि उत्तराखंड देवताआें की देव भूमि है यहां पर पापियाें के नाश करने की दैवीय शक्ति विधमान है विधायक नेगी मे कहा कि सरकार की नाक से नीचे देवभूमि मे हुये अंकिता हत्याकांड के आराेपियाें काे फांसी दी जानी चाहिए आैर कहा कि जब अंकिता के हत्याराेपियाें काे फांसी की सजा नही सुनाई गयी तब तक प्रदेश की जनता चुुप नही बैठेगी इस दाैरान गाजणा क्षेञ के जनप्रतिनिधियाें एंव लाेगाें ने विधायक नेगी से गाजणा हुल्डियाण से प्रतापनगर के बनकुंडाली तक सडक मार्ग बनावाने की मांग की श्री नेगी ने कहा कि सडक मार्ग की स्वीकृति काे लेकर गाजणा एंव प्रतापनगर के एक संयुक्त शिष्टमंडल के साथ शीघ्र ही सीएम से वार्ता की जायेगी आैर कहा कि सडक मार्ग बनने से गाजणा एंव प्रतापनगर की भदूरा पट्टी के दर्जनाें गांवाें के लाेगाें काे लाभ मिलेगा पांडव लीला मे कथा वक्ता लाेकेंद्र व्यास, ग्राम प्रधान राेशन लाल, नत्थी सिह पाेखरियाल, पूर्व सैनिक देव सिह पाेखिरियाल, शाैरभ रावत, रामप्यारी देवी ,रूकमा देवी, रतन सिह सराेला, राम सिह पाेखरियाल,गजेंद्र पाेखरियाल, जबर सिह, धनपाल सिह ,माेर सिह, सत्ये सिह, शूरवीर सिह ,साेबन दास आदि माैजूद थे


Spread the love
error: Content is protected !!