हत्याकाण्डः गंगा घाट पर एक साथ जली पांच चिताएं! गमगीन माहौल में नम आंखों से लोगों ने दी श्रृद्धांजलि, हत्यारे के छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

Spread the love

देहरादून। रानीपोखरी के नागाघेर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के बाद आज एक साथ सभी शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान ऋषिकेश के मुनिकीरेती स्थित गंगा घाट पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में शवों को पंचतत्वों में विलीन किया गया। इस दौरान हत्यारोपित के भाई ने चिताओं को मुखाग्निी दी। इस दौरान हर तरफ गमगीन माहौल देखने को मिला और लोगों ने नम आंखों से मृतकों को श्रृद्धांजलि दी। गौरतलब है कि रविवार की सुबह रानीपोखरी थाना क्षेत्र के नागाघेर में एक व्यक्ति ने रसोई में सिलिंडर बदलने को लेकर उपजे विवाद के बाद अपनी मां, पत्नी तथा तीन बेटियों का गला काटकर मार डाला था। पुलिस ने महेश आरोपित महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि मृतक बिट्टू देवी (75 वर्ष), नीतू देवी (36 वर्ष), अपर्णा (13 वर्ष) स्वर्णा उर्फ गुल्लू (11 वर्ष) और अन्नपूर्णा (नौ वर्ष) के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए थे। पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में लाया गया। मंगलवार दोपहर में मृतकों के स्वजन के यहां पहुंचने के बाद सभी पांच शवों को अंतिम संस्कार के लिए मुनीकीरेती के पूर्णानंद घाट लाया गया।


Spread the love
error: Content is protected !!