दुस्साहसः मुंह मांगे रुपये न देने पर किन्नर ने प्रसूता के पेट पर मारी लात! गुस्साए लोगों ने की जमकर पिटाई, कोतवाली पहुंचकर माफी मांगने पर शांत हुआ मामला

Spread the love

ऋषिकेश। आज यहां बनखंडी में उस समय खासा हंगामा हो गया जब बधाई के बदले इनाम ना देने पर एक किन्नर ने प्रसूता के पेट पर लात मार दी। यह देख स्थानीय लोग भड़क उठे और उन्होंने किन्नर की जमकर धुनाई कर दी। देखते ही देखते मामला बढ़ने लगा और लोग किन्नर पर अपना आक्रोश निकालने लगे। बाद में मामला पुलिस के दरबार में पहुंच गया। कोतवाली पहुंचकर किन्नरों के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार बनखंडी कुएं वाली गली ऋषिकेश निवासी विपिन सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया है। आपरेशन के बाद वह अपनी पति पत्नी और नवजात को बीते रोज घर लेकर आए थे। सोमवार की सुबह वह अपने काम पर चले गए। दोपहर करीब 12 बजे किन्नरों की टोली उनके घर पहुंची और बधाई के बदले 51 हजार रुपए मांगे। विपिन सैनी के मुताबिक चिकित्सालय में पहले ही काफी खर्च हो चुका था। इसलिए उनकी पत्नी ने इतनी बड़ी धनराशि देने में असमर्थता जताई। जिस पर वहां मौजूद किन्नर विवाद करने लगे। विवाद के दौरान ही एक किन्नर ने उनकी पत्नी के पेट पर लात मार दी। पत्नी ने फोन करके उन्हें मामले की जानकारी दी, जिस पर वह घर पहुंचे। वह इनाम के तौर पर 51 सौ रुपया देने को तैयार थे। इस बीच वहां मौजूद गुस्साए लोग ने महिला के पेट में लात मारने वाले किन्नर की जमकर धुनाई कर दी और इन सभी को लेकर कोतवाली पहुंच गए।


Spread the love
error: Content is protected !!