उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय। 

Spread the love

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय।

वनाधिकार आंदलन के प्रणेता पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री सपा केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि उनकी मुलाकात अखिलेश के साथ-साथ ममता बनर्जी से भी हुई है।
किशोर उपाध्याय ने कहा यह मुलाकात राजनीतिक बिलकुल नहीं है , बल्कि इन नेताओं से वह इसलिए मुलाकात कर रहे हैं क्योंकि इनकी पार्टी के विधायक विधानसभा और सांसद लोकसभा में बैठे हुए हैं। ऐसे में जंगल, पहाड़ और गंगा को बचाने का दायित्व भी इन लोगों का भी है । और अपने इसी मुद्दों को लेकर किशोर उपाध्याय अखिलेश यादव से मिले हैं।किशोर उपाध्याय ने कहा कि अगर नदियां सूख जाएंगी तो सब जगह रेगिस्तान हो जाएगा और राष्ट्रपति ने भी बीते दिनों इस पर गहरी चिंता जताई है। ऐसे में जिन-जिन राज्यों से होकर गंगा सहित अन्य नदियां निकल रही हैं, वह उन-उन राज्यों के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं साथ ही वे उनसे मुलाकात में अपनी एक ही बात रख रहे हैं कि जो कानून इन नदियों और जंगलों के लिए बने हुए हैं उनका पालन होना चाहिए और साथ ही इसके लिए लोकसभा में आवाज उठनी चाहिए।
इससे पूर्व किशोर उपाध्याय ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व सभी दलों के अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं को भी पत्र भेजा है।


Spread the love
error: Content is protected !!