पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धने बमुण्ड पट्टी के विभिन्न गांवों मे जनसंपर्क कर बीजेपी लोकसभा प्रत्यासी महारानी राज्यलक्ष्मी शाह के पक्ष मे मांगे वोट

Spread the love

पूर्व मंत्री दिनेश धनाई ने विकास खण्ड चंबा के बमुंड पट्टी में विभिन्न ग्राम सभाओं के बूथों पर बैठक व जन संपर्क कर पार्टी प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मांगे वोट।
रविवार को श्री दिनेश धनै जी ने कार्यकर्ताओं के साथ बमुण्ड पट्टी के पलास, जड़धार गांव, स्यूल,कुडियाल गांव,नागदेव पथर्ड एवं स्वाडी आदि में सभायें की और मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए टिहरी संसदीय क्षेत्र से महारानी राज्य लक्ष्मी शाह को विजय बनाने की अपील की है। भ्रमण दौरान उनके साथ
जेष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, गोविंद सिंह बिष्ट,मंडल अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, मंडल महामंत्री सुधीर बहुगुणा ,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव गुसाईं, प्रधान पलाश श्रीमती राजमति राणा,ग्राम प्रधान कुड़ियाल गांव एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनवीर नकोटी, ग्राम प्रधान स्यूल त्रिलोक चौहान , पूर्व उपप्रधान गोपाल नाकोटी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरविंद लाल, विनोद जरदारी,राजेंद्र नेगी, पूर्व प्रधान दरमियां सिंह नाकोटी, मस्तराम नौटियाल, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष छात्र संघ अध्यक्ष प्रताप गुसाईं के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!