टिहरी
सम्पूर्ण भारतवर्ष में आज से लागू होने वाले नए अपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व *क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में आज *दिनांक 01-07-2024* को थाना चंबा में क्षेत्र के *सम्मानित व्यक्तियों, सीएलजी मेंबर, ग्राम प्रहरियों, महिला समूहों की गोष्ठी* आयोजित कर उन्हें आज से लागू होने वाले उपरोक्त तीनों नए कानूनों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं उन्हें बताया गया कि यह कानून *विक्टिम ओरिएंटेड* है तथा इसकी *प्राथमिकता दंड की बजाय न्याय देना* है | इसके अतिरिक्त नए कानून के संबंध में चंबा Admin में एक *जन जागरूकता रैली* भी आयोजित की गई एवं क्षेत्र में *पंपलेट वितरण* करते हुए *बैनर*, *फ्लैक्सी* लगाए गए |