टिहरी। ग्राम पंचायत भाली के पाली गांव में शुक्रवार रात को चोरों ने तीन मंदिरों के ताले तोड़कर नगदी उड़ा ली। इस दौरान मंदिरों में चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। यहीं नहीं अज्ञात चोरों ने ने ग्रामीण धर्म सिंह नेगी और पूर्णानंद जखमोला के मकानों के भी ताले तोड़कर आलमारी और बक्सों को भी खंगाला, लेकिन किसी प्रकार का कोई सामान चोरी नहीं किया गया। ग्राम प्रधान सुरजीत सिंह रावत तथा ग्रामीण दिवान सिंह नेगी ने बताया कि जिन दो मकानों के चोरों ने ताले तोड़े उनके लोग बाहर नौकरी करते हैं। घटना की सूचना उक्त मकानों के स्वामियों को दी गई है। मकानों से किस प्रकार का सामान की चोरी हुआ है इसकी जानकारी मालिक ही बता पाऐंगे। बताया गांव में स्थित नागराजा मंदिर के दान पात्र से चोरों ने करीब 15 हजार रुपये की नगदी तथा अन्य दो देवी के मंदिरों के दानपत्र में रखे पैसे भी चोरी हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव में पहली बार गांव चोरी की घटना हुई है जिससे ग्रामीणों दहशत में है। ग्राम प्रधान ने चोरी की घटना की सूचना गजा तहसील प्रशासन को दी है। राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंची गजा तहसीलदार रेनू सैनी ने बताया गांव में राजस्व टीम को जांच में लगाया गया है, जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा।
बलवंत रावत
संपादक