अयोध्या में बनेगा 1 एकड़ जमीन मे उत्तराखंड का भव्य भवन सीएम धामी

Spread the love

अयोध्या में बनेगा एक एकड़ जमीन में उत्तराखंड का भव्य भवन:- सीएम धामी

 

 

 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाए जाने का निर्माण कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। उत्तराखंड सरकार ने भी भविष्य में अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए यहां भव्य भवन बनाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या में एक एकड़ जमीन में उत्तराखंड का भव्य भवन बनाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सदन में अभिभाषण देते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन रहा है। यूपी सरकार से एक एकड़ जमीन वहां दिए जाने पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। वहां उत्तराखंड का भव्य अतिथि गृह बनेगा। जिससे श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की उचित सुविधा मिल सकेगी। सरयू नदी के किनारे बसी धर्म नगरी अयोध्या में सनातन धर्मियों की आस्था का केंद्र भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है। 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर का निर्माण कार्य भूमि पूजन कर शुरू कराया था। अभी तक राम मंदिर निर्माण का कार्य 70 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है।


Spread the love
error: Content is protected !!