टिहरी: पत्रकार मुकेश पंवार के निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर, मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया।

Spread the love

टिहरी: पत्रकार मुकेश पंवार के निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर, मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया।

शनिवार को टिहरी में जी न्यूज के पत्रकार मुकेश पँवार का हृदय गति रुकने से अचानक निधन हो गया। मुकेश पँवार करीब 44 वर्ष के थे।
मुकेश पंवार टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा के अखोड़ी गांव के मूल निवासी थे और वर्तमान में नई टिहरी रहते थे।
जानकारी के अनुसार वे शानिवार दोपहर 3:45 बजे को अपने गांव से पत्नी और बच्चों के साथ अपने ससुराल जा रहे थे कि रास्ते में मुयाल गांव के पास उनकी अचानक तबीयत खराब हुई जो कि अपने वाहन से पत्नी बच्चों के साथ थे, अचानक तबीयत खराब होने पर अन्य व्यक्ति द्वारा उन्हें पिलखी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों बेटा बेटी को छोड़ गए।
न्यूज़ चैनल के साथ-साथ मुकेश पँवार हिमवंत समाचार पत्र के संपादक थे।
उनके निधन पर टिहरी जनपद के पत्रकारों ने जताया दुख जताया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पत्रकार पंवार के निधन पर दुःख प्रकट किया। पत्रकार कृष्ण गोविंद कंसवाल प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री मुकेश रतूड़ी, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगा थपलियाल, महामंत्री अनुराग उनियाल, पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय प्रकाश पांडे, बलवंत रावत, गिरीश तिवारी, सुभाष, राणा, सौरभ सिंह, देवेंद्र दुमोगा, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रम बिष्ट गोविंद पुंडीर, मधुसूदन बहुगुणा, विजय दास, विजय गुसाईं, डॉ मुकेश नैथानी, प्रदीप डबराल, सूर्या रमोला, मुनेन्द्र नेगी, जगत तोपवाल, रोशन थपलियाल, सुभाष सकलानी, तथा कई राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने जताया दुख।


Spread the love
error: Content is protected !!