पूर्व विधायक भीम लाल आर्य सहित सात कार्यकर्ताओं को किया कांग्रेस पार्टी से 6 साल के निष्कासित: राकेश राणा।

Spread the love

पूर्व विधायक भीम लाल आर्य सहित सात कार्यकर्ताओं को किया कांग्रेस पार्टी से 6 साल के निष्कासित: राकेश राणा।

घनसाली विधानसभा के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शूरवीर लाल के द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशीी धनीलाल शाह के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने पर दोनों को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने बालगंगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश रतूड़ी और भिलंगना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद जोशी की संस्तुति पर पार्टी संगठन एवं विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी धनीलाल शाह के खिलाफ प्रचार प्रसार करने और अनर्गल बयानबाजी करने पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आशीष जोशी, संजय लाल ,परमेश्वर बडोनी, उमेद सिंह नेगी, पूर्णानंद कुकरेती ,को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है ।

साथ ही कहा कोई भी व्यक्ति तब चाहे वह सामान्य कार्यकर्ता हो या ब्लॉक जनपद और प्रदेश कार्यकारिणी के किसी पद पर हो अगर वे पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ भीतरघात करते हुए पकड़े गए या अनर्गल बयानबाजी करते हुए पकड़े गए तो उन्हें किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें पद मुक्त कर 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाई जाएगा।

उन्होंने आईटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष ,ब्लॉक अध्यक्ष, सहित कार्यकारिणी को निर्देश किया कि वह सोशल मीडिया पर बराबर पैनी नजर रखें और अगर कोई भी कांग्रेसी पार्टी के खिलाफ पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ किसी भी तरह की अनर्गल बयानबाजी या अन्य किसी तरह का कार्य करते हुए पकड़ा गया तो उसकी जानकारी तत्काल जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में चुनाव कंट्रोल रूम को दी जाए।


Spread the love
error: Content is protected !!