सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता पहुचाये आमजन तक रेखा आर्या

Spread the love

 

*सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता पहुंचाए आमजन तक-रेखा आर्या*

*महाजनसंपर्क अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में प्रतिभाग*

 

*सोमेश्वर(अल्मोडा)*:आज अपने दो दिवसीय सोमेश्वर विधानसभा प्रवास के दौरान कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या अल्मोड़ा जनपद की अपनी सोमेश्वर विधानसभा स्थित स्याहीदेवी मंडल की ग्रामसभा गोविंदपुर पहुंची जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित ‘संयुक्त मोर्चा सम्मेलन’में प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और वंदेमातरम के साथ किया गया।वहीं इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्हें केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, साथ ही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की,साथ ही सभी से आगामी चुनावों की तैयारी करने के साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की बात कही।उन्होंने आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में सभी से सक्रिय सहभागिता निभाते हुए बूथ के प्रत्येक व्यक्ति तक केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दिए गए दायित्व का निर्वहन करने का संकल्प दिलाया।साथ ही कहा कि इस विधानसभा में आयोजित होने वाले महा जनसंपर्क अभियान के लिए सभी मंडलों की कार्यसमिति बैठक संपन्न हो चुकी है और सभी कार्यक्रमों के लिए विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है ,ऐसे में सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाएं।मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि विगत 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में हमारा राज्य भी उन्नति के पथ पर अग्रसर है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री रमेश बहुगुणा जी,जिलामंत्री श्री कन्नू शाह जी,महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक श्री ललित दोसाद जी,श्री दीप भगत जी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती लीला बोरा जी,जिलामंत्री श्रीमती वंदना आर्या जी,मण्डल अध्यक्ष सोमेश्वर(युवा मोर्चा) श्री शंकर बिष्ट जी, श्री अशोक जलाल जी,जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री हरीश बिष्ट जी,विधायक प्रतिनिधि श्री भुवन जोशी जी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री भूपाल मेहरा जी,कोषाध्यक्ष कृष्णा भंडारी जी,श्री धर्मेंद्र बिष्ट जी,श्रीमती पुष्पा भंडारी जी,श्रीमती लता पंत जी,श्री महेश नयाल जी,श्री खडग सिंह जी,श्री कृपाल नयाल जी,श्री दिवान कार्की जी,जिला संयोजक सोशल मीडिया श्री कृपाल बिष्ट जी, सहित सभी मंडलो के मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री ,सभी मोर्चो के अध्यक्ष, पदाधिकारी के साथ ही पार्टी के ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!