चम्बा : सभासदों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दिया धरना, आठ सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही की मांग। 

Spread the love

चम्बा : सभासदों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर दिया धरना, आठ सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही की मांग।


नगर पालिका चंबा के सभासदों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरना दिया। उन्होंने कहा कि उनकी 8 सूत्रीय मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
सोमवार को करीब ग्यारह बजे नगर पालिका के सभासद पालिका के गेट पर एकत्र हुए, जहां उन्होंने धरना दिया और पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभासदों ने कहा कि पालिका की कार्यप्रणाली सही नही है, वे जो सुझाव और पत्र पालिका को देते हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट व सोलर लाइट को बाजार दर से अधिक मूल्य पर क्रय किया गया है, जो कि गलत है। उन्होंने पुरानी टिहरी रोड वार्ड नंबर 6 में कूड़ेदान के समीप नवनिर्मित पार्किंग का ईस्टमेट उपलब्ध कराने, कूड़ा उठान का ब्यौरा देने, बीते 19 जून को हुई बोर्ड बैठक के बाद वर्तमान समय तक का कुल कितना भुगतान किन मदों में हुआ उसका विवरण देने और लंबे समय से पालिका की बोर्ड बैठक क्यों नहीं हुई उसका कारण बताने की मांग यह तो 8 सूत्री मांगों पर जल्द कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन सभासदों को विश्वास में लेकर कार्य नहीं कर रहा है केवल मनमानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। धरना देने वालों में सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, रघुवीर सिंह रावत, विक्रम सिंह चौहान, विजय लक्ष्मी चौहान, सुनैना शाह, मनोरमा नकोटी, गौरव नेगी, प्रशांत उनियाल, विकास बहुगुणा आदि मौजूद थे।


Spread the love
error: Content is protected !!