आयुक्त, गढ़वाल मंडल व डीआईजी गढ़वाल रेंज द्वारा जनपद टिहरी आगमन पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर ली गई जनपदीय अधिकारियों की बैठक।

Spread the love

आयुक्त, गढ़वाल मंडल व डीआईजी गढ़वाल रेंज द्वारा जनपद टिहरी आगमन पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर ली गई जनपदीय अधिकारियों की बैठक।

आज 15 जनवरी को सुशील कुमार, आयुक्त गढ़वाल मंडल व पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल द्वारा जनपद टिहरी का भ्रमण कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों की विकास भवन, नई टिहरी में बैठक आयोजित कर चुनाव संबंधी तैयारियों सहित कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया।

बैठक में विधानसभा चुनाव को शांति व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने को लेकर की गई पूर्व तैयारियों व इंतजाम से जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आयुक्त महोदय को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर टिहरी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जनपदीय पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों/कार्यवाही के अंतर्गत सामान्य, क्रिटिकल, वल्नरेबल पोलिंग बूथों पर नियुक्त किए जाने वाले पुलिस बल का विवरण, विगत लोकसभा/विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करने संबंधी पंजीकृत अभियोगों के विवरण सहित वर्तमान चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही 107/116 सी0आर0पी0सी0, 110 G, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, अवैध शराब आदि निरोधात्मक कार्यवाहियों, एन0बी0डब्ल्यू0, जनपद में उपलब्ध शस्त्रों तथा उनके जमा कराए जाने के प्रतिशत, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस द्वारा बिना मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग में किए जा रहे चालानों, कोविड से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाए गए पुलिस कार्मिकों का विवरण आदि कार्यवाही से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।

बैठक में आयुक्त व डीआईजी द्वारा समस्त कार्मिकों को कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर जारी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तत्परता तथा निष्ठावान तरीके से विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में जनपदीय अधिकारीगणों में जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव (वर्चुअल माध्यम से) टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह, उप जिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार आदि जिला प्रशासन व पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!