नई टिहरी : एसएसपी टिहरी ने ली जनपद के थानाध्यक्षों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। 

Spread the love

नई टिहरी : एसएसपी टिहरी ने ली जनपद के थानाध्यक्षों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

 

एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा आज जनपद के समस्त थानाध्यक्षों/ यातायात निरीक्षकों की पुलिस कार्यालय, नई टिहरी स्थित सभा कक्ष में एक गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में एसएसपी टिहरी द्वारा समस्त थानाध्यक्षों से उनके थानाक्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, थाना/चौकियों में नियुक्त जनशक्ति, क्षेत्र से संबंधित समस्याओं तथा अपराध आंकड़ों के संबंध में जानकारी ली गई।

 

इस दौरान थाना प्रभारी मुनिकीरेती, घनसाली, चंबा, देवप्रयाग/ निरीक्षक यातायात आदि सहित अधिकांश थानाध्यक्षो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात की समस्या को मुख्य बताया गया। जिसके अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत वीकेंड पर पर्यटकों/राफ्टिंग के कारण यात्रियों तथा वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जाम की समस्या तथा स्थानीय होटलों व क्षेत्र में पार्किंग की पर्याप्त उपलब्धता न होने पर पार्किंग संबंधी समस्या, थाना थत्यूड़, थाना मुनिकीरेती, थाना कैंपटी, थाना चंबा आदि थाना क्षेत्रान्तर्गत नव वर्ष के आगमन को लेकर 31 दिसम्बर में धनोल्टी, तपोवन, कैंपटी व चंबा में पर्यटकों की अत्यधिक आवाजाही पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने, थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत आपदा तथा वर्षाकाल में तोताघाटी क्षेत्र में भूस्खलन, रोड ब्लॉक होने सहित सड़क दुर्घटनाओं की अधिकता, यात्रा सीजन में ट्रैफिक का दबाव आदि समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया गया।

एसएसपी द्वारा पार्किंग, यातायात और रोड ब्लॉक व भूस्खलन आदि उक्त समस्याओं पर संबंधित विभागों यथा: नगरपालिका,पी.डब्ल्यू.डी., बी.आर.ओ. आदि से समन्वय स्थापित कर निस्तारण किए जाने की बात कहते हुए जनपद में पंजीकृत अभियोगों का 10 दिवस के भीतर अभियान चलाकर निस्तारण करने, अपराधों का तत्काल पंजीकरण करने, सूचनाओं का त्वरित/तत्काल अग्रेषण किए जाने, आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु उपद्रवी व चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध 107/116 सी.आर.पी.सी. के तहत निरोधात्मक कार्यवाही कर पाबंद करने, शस्त्र लाइसेंस धारकों का सत्यापन कर शस्त्रों को जमा करवाने सहित निर्वाचन आयोग तथा पुलिस मुख्यालय के द्वारा प्राप्त आदेशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने संबंधी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश अधीनस्थों को दिए गए।

 

इस दौरान गोष्ठी में  राजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल,  एसपी बलूनी, क्षेत्राधिकारी सदर, महेश चंद्र बिंजोला, क्षेत्राधिकारी टिहरी, आर.के.चमोली, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर, आनंद सिंह रावत प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन चंबा सहित जनपद के समस्त थानाध्यक्ष/यातायात निरीक्षक मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!