गजा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में नरेंद्रनगर देवप्रयाग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने फूंका चुनावी बिगुल। इसदौरान हजारों की तादाद में जुटी भीड़।

Spread the love

गजा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में नरेंद्रनगर देवप्रयाग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने फूंका चुनावी बिगुल। इसदौरान हजारों की तादाद में जुटी भीड़।

आज नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत गजा इंटर कॉलेज प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे हिमांशु बिजल्वाण ने पार्टी प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव को लेकर ताल ठोक दी है। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ को देखकर यह लग रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में नरेंद्रनगर विधान सभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत के जन संवाद कार्यक्रम के जुटी भीड़ के बाद आज जिस तरह से लोगों के अंदर हिमांशु बिजल्वाण के समर्थन में लोगों का रुझान दिखा उससे तो नरेंद्रनगर सीट पर आगामी विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर दिख सकती है। आपको बतातें कि वर्तमान भाजपा सरकार में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं और पूर्व में भी वे कांग्रेस के टिकट पर यहाँ से जीत के गए हैं दो बार के विधायक कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के लिए वर्तमान स्तिथि को देखते हुए इस बार आसान नहीं होगा। आज की यह रैली तो बता रही है कि हिमांशु बिजल्वाण पूरी तैयारी के साथ विधान सभा चुनाव में उतर चुके हैं। आपको बतादें कि अगर भाजपा की ओर सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर सीट से दावेदारी करतें है और ओम गोपाल रावत निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं व कांग्रेस की सीट पर हिमांशु बिजल्वाण चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला त्रिकोणीय होने की प्रबल संभावना दिख रही है। जनता के रुझान से साफ देखने को मिला कि भाजपा सरकार से जनता असंतुष्ट नजर आ रही है। कार्य क्रम में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने महंगाई-भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की नाकामी भी गिनाई।


इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस कमेटी नरेंद्रनगर, देवप्रयाग के जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण बिजल्वाण की तारीफ करते हुए कहा कि हिमांशु बिजल्वाण के नेतृत्व में कांग्रेस नरेंद्र नगर विधानसभा सीट पर भारी मतों से विजय हासिल करेगी और कांग्रेस प्रदेश में 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर 2022 में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
कार्यक्रम में भाजपा नेता भास्कर गैरोला ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली इस पर उन्होंने कहा भाजपा में की गई अवहेलना व भाजपा की कार्यशैली को देखते हुए मैंने कांग्रेस में घर वापसी की है।
उन्होंने कहा भाजपा की करनी और कथनी में बहुत फर्क है जिसको देखते हुए उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा। उन्होंने कहा 2017 के विधानसभा चुनाव में वे पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत के साथ में खड़े थे जबकि वर्तमान में वे हिमांशु बिजल्वाण के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण रुप से समर्थन देंगे और उनके लिए क्षेत्र में कार्य करेंगे।


इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शुरवीर सिंह सजवाण ने वर्तमान भाजपा सरकार की कार्य करना प्रणाली पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है आज सरकार भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी को पनाह दे रही है। उन्होंने कहा वे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी हाई कमान उन्हे टिकट देती है तो वे ऋषिकेश विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
इस दौरान युवाओं के द्वारा लगातार हिमांशु बिजल्वाण जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखे। हिमांशु बिजल्वाण को लेकर युवाओं में काफी जोश दिखा।

नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना बन रही है। जिस तरह से हजारों की संख्या में भीड़ जुटी उसको देखकर तो यही लग रहा है। वर्तमान सरकार में कृषि मंत्री कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के 2 दिन पहले एक राष्ट्रीय चैनल में डिबेट के दौरान भाषा शैली को लेकर गर्मा-गर्मी ने भी तूल पकड़ ली है जनता उनके इस तरह के बयानों से नाखुश दिखी। लगातार कांग्रेस उनके बयान पर हमला बोल रही है जो कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान काफी परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में देखना यह होगा कि नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर चुनावी दौर कैसे रहेगा। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें किशन महिपाल अनीशा रांगड़ व विनोद बिजल्वाण के गीतों पर लोगों ने खूब आनंद लिया कार्यक्रम के दौरान युवाओं में भी भाजपा सरकार के कार्यों को लेकर काफी रोष देखने को मिला।

इस मौके पर मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रिटायर्ड कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण, कमल रावत, कुंवर सिंह चौहान, टंकी सिंह नेगी, सुशील कोठारी, दिनेश व्यास, महावीर करोला, उषा चौहान, सुमन नैथानी, नीलम बिजल्वाण, नीलम चौहान, वीरेंद्र चौहान, सरला देवी, दीपक बिजल्वाण, बजरंग बिजल्वाण, राजबीर भंडारी, मकानदास, कुशालालाल, पुलमा देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे


Spread the love
error: Content is protected !!