नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के ओडाडा में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ।
नरेन्द्रनगर विधानसभा में विकासखंड फकोट के ओडाडा में सेवा टी एचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम के सौजन्य से 6 माह का सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ ग्राम पंचायत ओडाडा की प्रधान बबली रावत व ग्रामीण जन विकास समिति ढुगमंदार के प्रबीन पंवार द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बबली रावत ने कहा कि इस सिलाई प्रशिक्षण के बाद हमें स्वरोजगार करने के अवसर प्राप्त होंगे। इस अवसर पर प्रधान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सेवा टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हैं जिनके माध्यम से यहां पर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा । ग्रामीण जन विकास समिति ढुगमंदार के संयोजक प्रवीन पंवार ने कहा कि सभी महिलाओं को 6 माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इससे आप सभी लाभान्वित होंगे । सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी गीता रावत ने महिलाओं को प्रशिक्षण का उपयोग बताया । इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह , उत्तम सिंह , हेमा देवी सहित 30 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।