भाजपा का टिहरी में महा जनसंपर्क अभियान, गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल ने की शिरकत

Spread the love

टिहरी। भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल ने नई टिहरी में केंद्र सरकार के नौ वर्ष के कार्य की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ी है। देश की अर्थव्यवस्था मजबूती से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में राज किया, लेकिन देश की आय बढ़ाने के बजाय वह अपनी आय बढ़ाने में लगे रहे। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल के कार्यकाल में देश में स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा, सड़क, बिजली, पानी आदि जरुरी सुविधाओं पर तेजी से काम हुआ है। कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, जिसकी गति धरातल पर दिखाई दे रही है। भाजपा सरकारों ने चारधाम यात्रा और सुगम बनाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल में वैक्सीन से भारत के साथ विदेशों में भी लोगों की जान बचाने का काम किया है। टिहरी सांसद राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा केंद्र सरकार के नेतृत्व में उत्तरकाशी के सीमांत क्षेत्रों को सड़क, संचार कनेक्टिविटी से जुड़ने का काम किया है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को रेल लाइन से जोड़ने के साथ टिहरी झील को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने पर कार्य किया जा रहा है।

 


Spread the love
error: Content is protected !!