निर्वाचन आयोग ने घोषित की उत्तराखंड में चुनाव की तारीख*
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पूरे देश में लोकसभा चुनाव में मतदान सात चरणों में होगा। वहीं उत्ताराखंड में सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। वहीं चार जून को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान के लिए राज्य में कुल 11 हजार 729 मतदान केंद्र बनाये गए है. उन्होने बताया कि राज्य में 83,71,207 मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे आपको बता दें कि उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटें हैं। इन पांच सीटों में हरिद्वार संसदीय सीट, टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट, पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट, अल्मोड़ा संसदीय सीट और नैनीताल संसदीय सीट शामिल हैं।