अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने पुरानी पेंशन बहाल करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना।

Spread the love

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने पुरानी पेंशन बहाल करने सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना।

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने पुरानी पेंशन बहाल करने, लेबर कोड लागू करने, जीडीएस, कर्मचारियों को सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा सहित 14 सूत्री मांगों को लेकर मंडलीय कार्यालय में धरना देकर सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि जल्द समस्याओं का निराकरण न होने पर 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय धरना दिया जाएगा।
बुधवार को ग्रामीण डाक सेवक संघ के मंडलीय अध्यक्ष राजपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में कर्मियों ने मंडलीय कार्यालय में धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि लंबे समय से समस्याओं के निराकरण की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार समस्याओं का निराकरण नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि डाक सेवाओं का निजीकरण समाप्त करने, पेड अवकाश 180 तक जमा करने, जीडीएस समेत अन्य कर्मियों को सामूहिक बीमा करने, ईएसआई, केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने, सेवानिवृत्ति के दिन सभी लाभ देने, जीडीएस कर्मियों का सरकारी कर्मचारियों का दर्जा देने समेत अन्य समस्याओं का जल्द हल करने की मांग की। कहा कि 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय धरना दिया जाएगा। बावजूद मांगे पूरी न होने पर बेमियादी आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर संघ के सचिव अकबर पुंडीर, सत्ये सिंह भंडारी, सुरेंद्र पंवार, सोहन पंवार, रामकिशोर बिष्ट, मुन्नी तोपवाल, बुद्धि बल्लभ सेमवाल, विनय लक्ष्मी रजवार, सुरेंद्र पंवार, धर्म सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!