चम्बा
सतीश का शव चम्बा पँहुचे ही पूरा क्षेत्रगमगीन हो गया।सतीश के मित्रों और स्थानीय लोग सतीश के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़े।शव देखकर उसकी माँ ,बहन और आसपास की महिलायें बिलक पड़ी।सतीश का विवाह नहीं हुआ था।उसका एक छोटा भाई और बहन है।बहन की शादी दिसम्बर में कराने की बात चल रही थी।सतीश के पिता ने बताया कि सतीश को विभिन्न स्थानों में घूमने और एडवेंचर पर जाने का शौक था।वह एडवांस कोर्स के लिए निम गया था.।सतीश का अंतिम संस्कार कोटेश्वर घाट में सोमवार को होगा।
बलवंत रावत
संपादक