टिहरी
टिहरी जिले के चम्बा नगरपालिका छेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड स्थित एक निजी होटल मे ठेकेदार संघ नगरपालिका चंबा द्वारा नगरपालिका चम्बा की निवर्तमान कार्यकारणी का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ठेकेदार संघ द्वारा चम्बा नगरपालिका की निवर्तमान अध्यक्ष सुमना रमोला और समस्त सभासदों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चम्बा नगरपालिका निवर्तमान अध्यक्ष सुमना रमोला ने सभी लोगों का आभार जताया कहा कि 5 साल मे चम्बा मे विकास कार्य उनके कार्यकाल में पूरा किया गया है। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। सम्मान समोराह मे सभासद रघुवीर सिंह रावत विजयलक्ष्मी चौहान विकास बहुगुणा गौरब सिंह नेगी विकम चौहान सुनैना शाह शक्ति प्रसाद जोशी मनोरमा नकोटी नामित सभासद अंकित सजवाण को भी सम्मानित किया गया। इस मौके ठेकेदार संघ अध्यक्ष राजवीर सिंह सजवाण सचिव गणेश डोभाल उत्तम रावत लोकेंद्र राणा प्रताप सिंह नेगी विजय सिंह नेगी अनूप सिंह पुंडीर लष्मी डोभाल बुद्धि सिंह पंवार आदि ठेकेदार मौजूद थे