मिशन कामधेनु के तहत चम्बा थाना पुलिस ने शहर में आवारा घूम रहे गोवंश को भेजा गौशाला देहरादून

Spread the love

टिहरी
वर्तमान में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया जा रहा अभियान *मिशन कामधेनु* के अंतर्गत कस्बा या शहर में घूम रहे आवारा पशुओं (गौवंश) जिससे ट्रेफिक बाधित होता है एवम बहुत बार उनसे वाहन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है जिस के क्रम में सड़कों एवं कस्बा में घूम रहे गोवंश को स्थाई पोषण हेतु किसी गौशाला से संपर्क कर गौशाला में भेजा जाय। *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व छेत्राधिकारी नोडल मिशन कामधेनु के पर्यवेक्षन में आज दिनाक 23.02.2023 को चंबा पुलिस और नगरपालिका चंबा के माध्यम से चंबा कस्बा में आवारा घूम रहे गौवश के उनके स्थाई पोषण हेतु व्यापार मंडल और लोकल जनप्रतिनिधियो के सहयोग से कुल 15 गोवंश को सुरक्षित तरीके से दो अलग अलग वाहनों में हरिहर आश्रम कड़वा पानी न्यास त्रिवेणी गौशाला देहरादून भेजा गया है। लोगों से अपील भी की गई है कि सभी अपने गोवंश का रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। गौवंश को सड़कों एवं कस्बों में आवारा छोड़ने पर संबंधित के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love
error: Content is protected !!