वृक्ष मित्र पर्यावरणविद डॉ त्रिलोक सोनी हुए सम्मानित

Spread the love

वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक सोनी हुए सम्मानित।
टिहरी: पर्यावरण संरक्षण के साथ छात्रहितों में समर्पित वृक्षमित्र के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को क्षेत्र पंचायत सदस्य हटवाल गांव टिहरी गढ़वाल सरिता रावत ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चले कि उन्हें यह प्रशस्ति पत्र भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को सफल संम्पन्न कराने में भावपूर्ण योगदान तथा छात्र छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित कराने व राष्ट्र की भावी पीढ़ी में सांस्कृतिक, नैतिक व राष्ट्रीय मूल्यों से जोड़ने एवं विचार क्रांति अभियान को सफल बनाने में सहयोग के लिए शैलबाला पड्या प्रमुख अखिल विश्व गायत्री परिवार व गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा दिया गया है। यह कार्यक्रम मरोड़ा में हुआ।
बीडीसी सदस्य सरिता रावत कहती है डॉ सोनी हमारे राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं जब से वे यहां आए हैं क्षेत्र में उन्होंने पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए लोगो की भावना को उजागर किया है आज क्षेत्र में लोग अपनी बेटी बेटे की शादी में शगुन के तौर पर पौधा देते हैं और पौधारोपण करते हैं यह अलख वृक्षमित्र डॉ सोनी ने जलाई है। प्रधान मरोड़ा नीलम देवी कहती हैं डॉ सोनी शिक्षक के साथ समाज में जन चेतना फैलाने में एहम भूमिका निभाते हैं।पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा मुझे प्रकृति देवता ने छात्रहितों व पर्यावरण संरक्षण की दो जिम्मेदारी दी हैं जिसे मैं निभा रहा हूँ। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान मरोड़ा जुप्पल सिंह सेंदरी, सीता देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी एवं अन्य थे।


Spread the love
error: Content is protected !!