टिहरी जिले मे अब सीसीटीवी से होगी यातायात निगरानी

Spread the love

 

*सीसीटीवी से होगी यातायात निगरानी*

टिहरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में नई टिहरी में अब सीसीटीवी के माध्यम से ट्रैफिक की निगरानी की जाएगी , कैमरों की मदद से जाम की स्थिति का शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा साथ ही बॉटल नेक ( bottle neck) पर नजर रखी जा सकेगी ,एवं अपराध नियंत्रण तथा असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा सकेगी।
दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग करने वालो का ऑनलाइन चालान किया जाएगा।
वर्तमान में नई टिहरी में 48 कैमरों की निगरानी आईसीसी (intelligent command control centre) के द्वारा की जा रही है, जबकि मुनि की रेती क्षेत्र के 30 कैमरे आईसीसीसी की निगरानी में हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं जिम्मा उठाते हुए शहर के कैमरों का भौतिक निरीक्षण किया गया, और कंट्रोल रूम जाकर रिकॉर्डिंग चेक की गई।यातायात का उल्लंघन करने वालो की सूची आईसीसीसी के द्वारा संबंधित थाने को उपलब्ध कराई जाएगी।
*नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थानों एवं यातायात पुलिस को जनपद में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु सख्त निर्देश दिए है*।


Spread the love
error: Content is protected !!