टिहरी
चम्बा नई टिहरी मोटरमार्ग पर टैक्सी पार्किंग के पास विधुत पोल मे लगे तारों मे लगी आग। बड़ा हादसा टला ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 11: 30 बजे चम्बा नई टिहरी मोटरमार्ग पर टैक्सी पार्किंग के समीप विद्युत पोल पर अचानक आग लग गई।
मोके पर पहुँचे चंबा थाने के कांस्टेबल प्रवीण जुवांता और स्थानीय लोगों के द्वारा मिट्टी डाल कर आग को बुजया गया।