आगामी चारधाम यात्रा और होली को देखते खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग टिहरी द्वारा चलाया गया छापेमारी अभियान

Spread the love

 

टिहरी

जिला खाद्य अभिहित अधिकारी आर एस पाल ने बताया कि आगामी होली त्यौहार एवं चार धाम यात्रा को देखते हुए आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड के आदेश पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने 9 से 11 मार्च तक टिहरी, घनसाली, कंडार गांव, पडागली आदि बाजारों में सधन निरीक्षण अभियान चलाया। तथा बहारी जनपदों से आने वाली खाद्य सप्लाई वाहनों की चेकिंग के साथ ही विभिन्न खाद्यान्न प्रतिष्ठान होटल, ढाबो, रेस्टोरेंट आदि का निरीक्षण किया गया। मौके पर कालातीत सामग्री 95 पैकेट बेसन, 76 पैकेट नूडल्स, 210 पैकेट बेकरी प्रोडक्ट, 77 पैकेट मसाले आदि नष्ट कराए गए। साथ ही दुकानदारों, होटल स्वामियों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह चौहान सहायक श्रीचंद कुमांई शामिल थे।


Spread the love
error: Content is protected !!