जिला खेल कार्यालय टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान मे बौराड़ी स्टेडियम मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Spread the love

टिहरी

जिला खेल कार्यालय टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में दिनाँक 16 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक बोराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में अंडर-19 बालक सामान्य वर्ग क्रिकेट, फुटबॉल तथा स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जाति के बालकों का क्रिकेट व फुटबॉल का 20 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में अंडर-19 बालक सामान्य वर्ग क्रिकेट में 35 बालक एवं फुटबॉल में 35 बालक को तथा स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जाति के बालकों का क्रिकेट में 16 बालक एवं फुटबॉल में 15 बालकों को प्रशिक्षण दिया गया। विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि मा. विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय के प्रतिनिधि के रुप में जिला महामंत्री भाजपा उदय रावत एवं विशिष्ट अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी टिहरी गढ़वाल पंकज तिवारी द्वारा किया गया। शिविर के दौरान सचिव फुटबॉल संघ टिहरी गढ़वाल देवेंद्र राणा, कांटेक्ट क्रिकेट प्रशिक्षक जितेंद्र नेगी द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला महामंत्री भाजपा उदय रावत ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की खेल गतिविधियों से खेलों के वातावरण का विकास होने के साथ साथ एक स्वस्थ समाज की स्थापना भी होती है तथा खेलों में प्रतिभाग कर खिलाड़ी अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा संजीव कुमार पौरी आयोजन हेतु सभी का आभार प्रकट किया गया। मंच का संचालन सुशील कोटनाला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शकमलनयन रतूड़ी, चक्रधर बद्री, असद आलम आदि उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!