रानिचोरी मे आराधना धूपबत्ती अगरबत्ती लघु उद्योग के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

Spread the love

टिहरी

रानी चोरी में आराधना धूपबत्ती अगरबत्ती लघु उद्योग के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें महिलाओं को धूपबत्ती बनाना अगरबत्ती बनाना सुगंधित स्टिक बनाना टोकरी बनाना सिखाया गया जिसमें 12 महिलाओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर संस्थान की प्रबंधक श्रीमती सुषमा बहुगुणा ने कहा कि गांव में समूह के माध्यम से भी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा चिप्स बिस्किट प्लास्टिक के रैपर से महिलाओं के द्वारा टोकरियां भी बनाई जा रही हैं जिससे कि एक तरफ पर्यावरण स्वच्छ हो रहा है तो दूसरी तरफ महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है। ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें साथ ही मानव अधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष संजय बहुगुणा ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन महिलाओं के लिए है जो की आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और अन्य महिलाओं को भी समूह के माध्यम से अपना साथ जोड़ना चाहती हैं इस अवसर पर विजयलक्ष्मी मंमगाई मीना कोठारी सुचिता कोठारी अनीता बहुगुणा अंजलि शकुंतला गोसाई नीलम कोठारी आशा पयल नीलम रौथान कविता डोभाल अंजू संतोषी उनियाल मीना बिजलवाँ विमल बहुगुणा सुषमा बिजलवान आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!