वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण में चौकी गजा थाना नरेंदनगर द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गजा जनपद टिहरी गढ़वाल में जाकर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं एवम शिक्षक-शिक्षिकाओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध/ नारकोटिक्स/ड्रग्स/ साइबर अपराध व उनसे बचने के तरीकों के बारे में व यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करने के साथ ही उत्तराखंड पुलिस एप, महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए गौरा शक्ति एप, महिला हेल्पलाइन नंबरों तथा महिला संबंधी कानूनों के संबंध में जानकारी दी गई । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय स्टाफ व कक्षा 6 से 12th तक अध्ययनरत लगभग 150 छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।
बलवंत रावत
संपादक