टिहरी
प्रतापनगर की शिवानी की शादी मे कॉकटेल मुक्त होने पर प्रतापनगर के सम्मनित समाज सेवक नागरिक मंच व जन प्रतिनिधियों ने खुशी वक्त की ओर समाज में शराब नही संस्कार मुहिम चलाने वाले सुशील बहुगुणा का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम प्रताप नगर के ओनिश्वर महादेव क्षेत्र मे नशा मुक्त करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
प्रताप नगर विकासखंड के ग्राम पंचायत खोल गढ़ पल्ला हलेथ. गांव मे जयेंद्र सिंह रावत के सुपुत्री शिवानी के मेहंदी शादी के अवसर पर कॉकटेल नशा मुक्त आयोजन करने पर नागरिक सम्मान मंच एवं रॉड्स संस्था द्वारा सम्मानित किया गया व एक टाइम की पिठांई सुशील बहुगुणा द्वारा प्रदान किया गया
इस अवसर पर प्रताप नगर प्रमुख प्रदीप चंद रमोला , प्रतापनगर नागरिक मंच के अध्यक्ष धूम सिंह रागड सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट ,मुरारी लाल खंडेवाल ,बर्फ चंद रमोला, राकेश थलवाल,प्रधान गजेंद्र सिंह रावत, होशियार सिंह , केदार बिष्ट सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।