सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, आवारा पशुओं से की निजात दिलाने की मांग
ऋषिकेश,
शुक्रवार को सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला का प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष विधान सभा उत्तराखण्ड को भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला में मिला और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र के अन्तर्गत मुनिकीरेती, ढालवाला, कैलाशगेट,14 बीघा एवं 14बीघा नया पुल में हर समय आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जिससे कि वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों एवं महिलाओं को भारी समस्याओं से जुझना पड़ता है और हर समय आवारा पशुओं के हमले का डर सताता रहता है। आवारा पशुओं के द्वारा कई बार बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को चोटिल किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में लोगों का अकेले घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। यही स्थिति ऋषिकेश शहर की भी है। सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन ने विधानसभा अध्यक्ष से इन आवारा पशुओं को जन हित में अन्यत्र गौशालाओं में शिफ्ट कराने की मांग की है. जिसने लोगों को इन आवारा पशुओं से निजात मिल सके. प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार एवं संगठन के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम नौटियाल मौजूद थे।