नई टिहरी मे आज सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Spread the love

नई टिहरी में आज सेवानिवृत पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन में हुई विसंगतियों को दूर करने को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
आज नई टिहरी कलेक्ट्रेट में सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों ने पूर्व सैनिक कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि सन् 1973 से लेकर आज तक 50 सालों में जेसीओ और जवानों के साथ सभी पे कमीशन और ओआरओपी वन रैंक वन पेंशन में भेदभाव हुआ है। उन्होंने कहा हमेशा फायदा अधिकारी वर्ग का ही होता है, जबकि जेसीओ और जवानों को हमेशा निराशा ही हाथ लगी है। उन्होंने कहा ज्ञापन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी टिहरी के माध्यम से प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री को भी भेजा है।
पूर्व सैनिक कल्याण एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष देव सिंह पुंडीर का कहना है कि इससे सभी पूर्व सैनिक, वीर नारियां एवं पूर्व सैनिक की विधवाओं को काफी निराशित होना पड़ा है। जिसके सम्बन्ध में हम सभी पूर्व सैनिक पूर्व सैनिक कल्याण एसोशियेशन टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड की तरफ से यह मांग पत्र मुख्य 6 बिंदुओं के साथ प्रेषित किया गया है। उसमें से वन रैंक वन पेंशन, एमएसपी, ईपीएफ मुख्य मुद्दा है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी से जंतर मंतर दिल्ली में भी बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन चल रहा है और 12 मार्च को समर्थन देने के लिए टिहरी जनपद से भी सैकड़ों पूर्व सैनिक जंतर मंतर दिल्ली पहुंचेंगे जिससे इस धरना प्रदर्शन को और अधिक बल मिले। इस अवसर पर उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के आस-पास एक रैली भी निकाली।


Spread the love
error: Content is protected !!