टिहरी
चम्बा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोपड़ियालगांव विकासखंड चंबा टिहरी गढ़वाल में जिला अधिकारी महोदय द्द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में गांव पंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम करवाय गया गांव निवासियों के सहयोग से कूड़ा एक्ट्रिकन करेन कूड़ा वहां भी रीसाइक्लिंग हेतु भेजा गया लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया खुले में शौच पर पूर्ण पाबंदी की गई गांव के बच्चों को खाने से पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की विधि समझाई गए .हाल ही में स्वच्छ एवं हरित गांव में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री द्वार पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रधान श्रीमती सीमा डबराल ने गांव वासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, ई माके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से दीपक गुसाईं जिला सहित सहकारी समिति के अध्यक्ष विनोद डबराल राजकीय उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र राणा महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी देवी प्यारेलाल डबराल रामलाल डबराल बालक राम डबराल अमित डबराल अमित कुमार अनकूल आदी उपस्थित रहे।