जिलाधिकारी के निर्देश पर चम्बा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोपड़ियाल गांव मे चलाया गया स्वच्छता अभियान जैविक अजैविक कूड़े को इकट्ठा कर भेजा गया रीसाइक्लिंग हेतु

Spread the love

टिहरी

चम्बा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चोपड़ियालगांव विकासखंड चंबा टिहरी गढ़वाल में जिला अधिकारी महोदय द्द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में गांव पंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम करवाय गया गांव निवासियों के सहयोग से कूड़ा एक्ट्रिकन करेन कूड़ा वहां भी रीसाइक्लिंग हेतु भेजा गया लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया खुले में शौच पर पूर्ण पाबंदी की गई गांव के बच्चों को खाने से पहले तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की विधि समझाई गए .हाल ही में स्वच्छ एवं हरित गांव में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री द्वार पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रधान श्रीमती सीमा डबराल ने गांव वासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, ई माके पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से दीपक गुसाईं जिला सहित सहकारी समिति के अध्यक्ष विनोद डबराल राजकीय उपनिरीक्षक प्रवेन्द्र राणा महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी देवी प्यारेलाल डबराल रामलाल डबराल बालक राम डबराल अमित डबराल अमित कुमार अनकूल आदी उपस्थित रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!