राज्य सरकार द्वारा बिल लाओ ईनाम पाओ योजना को लेकर किया जा रहा प्रचार प्रसार

Spread the love

टिहरी
राजकोष को सुरक्षित तथा सुदृढ बनाने में समस्त हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत ‘‘वस्तु की खरीद पर बिल प्राप्त करने की जागरूकता के सम्बन्ध में‘‘ राज्य सरकार द्वारा ‘‘बिल लाओ-इनाम पाओ‘‘ योजना दिनांक 01 सितम्बर, 2022 से लागू की गई है, यह योजना दिनांक 31 मार्च, 2023 तक प्रभावी रहेगी।
योजनावधि में पंजीकृत व्यापारियों से की गयी खरीद के विरुद्ध प्राप्त बिल को ग्राहक द्वारा ठस्प्च्न्ज्ञ एप पर अपलोड किये जाने पर ऐसे ग्राहकों के पास लकी ड्रा के माध्यम से आकर्षक मासिक पुरस्कार व योजना समाप्ति पर मेगा पुरस्कार जीतने का अवसर होगा। योजना के विषय में अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, पैम्फलेट, बैनर, लाउडस्पीकर, आकाशीय गुब्बारों आदि माध्यमों के द्वारा विज्ञापन के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। योजना सम्बन्धी आवश्यक सूचनाएं राज्य कर विभाग की वेबसाइट ीजजचध्ध्हेजण्नाण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध है। इस योजना के सफल परिणाम अधिकाधिक ग्राहकों द्वारा योजना में भागीदारी किये जाने पर निर्भर है।
मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार द्वारा जनपद के जिला सूचना अधिकारी, समस्त बीडीओ, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिये गये हैं। बिल लाओ-इनाम पाओ योजना से संबंधित सामान्य जानकारी संलग्न प्रेषित है।

 


Spread the love
error: Content is protected !!