जिलाधिकारी टिहरी मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे आज को नगर पालिका परिषद चम्बा द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध
एवं सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने हेतु छापेमारी की गयी जिसमे पलिका के अधिसाशी अधिकारी यु डी तिवाड़ी , सफाई निरीक्षक राजवीर सिंह पंवार, सुपरवाइजर पवन सेमवाल, वाहन चालक सूरज पायल आदि के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों से 15 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलिथीन जब्त की गई तथा पालिका द्वारा 13 चालान किये गये एवं धनराशि 8400/- रुपए का अर्थ दंड वसूल किया गया।
बलवंत रावत
संपादक