थाना नरेंद्र नगर पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर किये 2 गिरफ्तार

Spread the love

टिहरी

*थाना नरेंद्र नगर पुलिस द्वारा वारंटीओं की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर 02 वारंटी गिरफ्तार*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र नगर द्वारा वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर टीम को गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया टीम द्वारा —
01 दिनांक 24.04.2023 को वाद संख्या- 675/2021 धारा 4/ 25 शस्त्र अधि0 से सम्बन्धित वारंटी, अभियुक्त संदीप पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम इब्राहिमपुर बहादराबाद रुड़की थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष को उसके मस्कन हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया।
*2-* दिनांक 25-04-2023 को वाद संख्या- 524/22 धारा 138 ni एक्ट से संबंधित अभि0 कामेंद्र सिंह रमोला पुत्र स्व0 अमीर चंद निवासी रावत गाँव पट्टी रोदन रमौली हाल निवासी कण्डल भानियावाला देहरादून को उसके मस्कन देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।
वारंटी लगतार अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*वारंटी का नाम*
1-संदीप पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम इब्राहिमपुर बहादराबाद रुड़की थाना गंगनहर जनपद हरिद्वारउम्र 32 वर्ष।
2-कामेंद्र सिंह रमोला पुत्र स्व0 अमीर चंद निवासी रावत गाँव पट्टी रोदन रमौली हाल निवासी कण्डल भानियावाला देहरादून
*पुलिस टीम*
1 व0उप0नि0 सचिन पुंडीर थाना नरेंद्र नगर
1.उ0नि0 शिवराम चौकी प्रभारी पलासड़ा थाना नरेंद्र नगर
2.का0 51 पंकज तोमर व का0 66 माया सिंह थाना नरेंद्र नगर।


Spread the love
error: Content is protected !!