थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

 

टिहरी

कुल 03 अलग – अलग मामलों में 170 पव्वे अवैध अंग्रेज़ी/देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद टिहरी गढवाल मे अवैध शराब बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार *अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी  के *पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में थाना मुनि की रेती पुलिस * को 03 अलग-अलग मामलों में 170 पव्वो (कुल 3 पेटी 26 पव्वों )सहित तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पहला मामला

आज दिनांक 20-11-22 को थाना मुनि की रेती द्वारा मुखबिर की सूचना पर *अभियुक्त नरेन्द्र सिंह चौहान पुत्र र्स्व0 नत्थू सिंह चौहान नि0 गली न0-11 अपर गंगा नगर ऋषिकेश जनपद दे0दून उम्र 55 वर्ष * को 50 पव्वे * अवैध अंग्रेज़ी शराब 8 PM, मय वाहन स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध मे अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0-90/22 धारा-60(1)/72 आब0अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री सचिन पुण्डीर चौकी ढालवाला थाना मुनि की रेती टिहरी गढवाल
2- का0 202 ना0पु0 धर्मपाल चौकी ढालवाला थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल

दूसरा मामला

आज दिनांक 20/11/22 को थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 01 नफर अभियुक्त विक्रान्त चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान निवासी सोमेश्वर मन्दिर रोड मकान न0 143/1 गली न0 11, अपर गंगा नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 27 वर्ष को हर्बल गार्डन के गेट के पास भद्रकाली को 60 पव्वों (कुल 01 पेटी व 12 पव्वे) अवैध देशी शराब जाफरान सहित गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध मे अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 91/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम
1- कानि0 132 ना0पु0 रामकुमार चौकी भद्रकाली थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल
2- कानि0 205 ना0पु0 विवेक कुमार चौकी भद्रकाली थाना मुनि की रेती टिहरी गढवाल

तीसरा मामला

आज दिनांक 20/11/22 को थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 01 नफर अभियुक्त निशान्त पुत्र ओमप्रकाश निवासी सोमेश्वर मन्दिर रोड मकान न0 143/1 गली न0 1 अपर गंगानगर ऋषिकेश देहरादून उम्र 35 वर्ष को हर्बल गार्डन के गेट के पास भद्रकाली को 60 पव्वों (कुल 01 पेटी व 12 पव्वे) अवैध देशी शराब जाफरान सहित गिरफ्तार किया गया।जिस सम्बन्ध मे अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 92/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम
1- कानि0 132 ना0पु0 रामकुमार चौकी भद्रकाली थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल
2- कानि0 205 ना0पु0 विवेक कुमार चौकी भद्रकाली थाना मुनि की रेती टिहरी गढवाल


Spread the love
error: Content is protected !!